सीआइडी को नहीं मिले पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के एनकाउंटर में शामिल होने के सबूत, फाइल बंद
रांची: सीआइडी को पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के खिलाफ हुलातुपू एनकाउंटर में शामिल नहीं होने का सबूत नहीं मिल पाया। इस कारण इस केस की फाइल बंद कर दी गई है। बताते चलें कि तत्कालीन थानेदार जॉन मुर्मू ने दिनेश गोप, जागेश्वर सिंह, आकाश सिंह उर्फ दान सिंह, राधा नायक उर्फ राधे सिंह एवं दस्ता के तीन चार अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी 24 सितंबर 2017 को सिमडेगा के गिरदा थाना क्षेत्र के हुलातुपू में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ की वारदात हुई थी. जिसमें तीन पीएलएफआई उग्रवादी मारे गए थे. सीआईडी ने अपनी जांच में नामजद अभियुक्त राधा उर्फ राधे सिंह, मनीष सुरीन एवं लालू लोहरा को मृत दिखाते हुए चार्जशीट दायर किया. लेकिन जांच में दिनेश गोप , जागे उर्फ जागेश्वर के खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिला. ऐसे में इस केस में सीआईडी ने दिनेश गोप के खिलाफ साक्ष्य की कमी दिखाते हुए सिमडेगा कोर्ट में अंतिम आरोप पत्र दायर कर केस की फाइल बंद कर दिया है.

