बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में बीएसपीएचसीएल व ऑफिसर्स इलेवन जीता

गणादेश खेल डेस्क
पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में गुरुवार को सर्वोदया और बीएसपीएचसीएल के बीच मैच खेला गया। इस मैच को बीएसपीएचसीएल ने सात विकेट से अपने नाम किया। टॉस जीतकर सर्वोदया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए। जवाब में बीएसपीएचसीएल ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। मैन आॅफ द मैच बीएसपीएचसीएल के निखिलेश रंजन ज्ञान गंगा के निदेशक शिव शक्ति प्रताप सिंह को प्रदान किया गया।
वहीं बुधवार को दुधिया रोशनी में खेले गए मैच में ऑफिसर्स इलेवन ने सर्वोदय को पांच विकेट से पराजित किया। टॉस सर्वोदय ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाये। जवाब में ऑफिसर्स इलेवन की टीम अच्छी शुरुआत करते हुए 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कुमार गौरव को प्लेयर ऑफ द उत्कर्ष बैंक के जोनल हेड विकास कुमार सिंह ने दिया। मैच के दौरान आयोजन सचिव निशांत, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, मीडिया चेयरमैन रूपक कुमार, अंपायर की भूमिका राजेश कुमार पुट्टू व सुनील कुमार सिंह, स्कोरर नितेश कुमार, उदघोषक मृत्युंजय झा, कुमार महर्षि समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर:
सर्वोदया: 20 ओवर में 128 रन पर आलआउट, शशि कुमार 55, मेहुल खंडेलवाल 26, अभिजीत पटेल 16, विकेट— निखिलेश रंजन 3/13, राजेश कुमार सिन्हा 2/13, सुनील कु सिंह, 2/38, बीएसपीएचसीएल: 13.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन, जितेंद्र 50, रवि कुमार नाबाद 32, संजय कुमार सिन्हा 14, निखिलेश रंजन नाबाद 13, अतिरिक्त 10, विकेट— अमित कुमार 1/17, आकाशदीप 1/28, आशीष गिरी 1/29

सर्वोदय— 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन, मेहुल खंडेवाल ने 50, अमित कुमार 10, आकाशदीप 11, शशि कुमार 26, अतिरिक्त— 30, विकेट— सतीश राय 2/22, संजीव हंस 3/24, लोकेश कुमार सिंह ने 2/21
आफिसर्स इलेवन: 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन, संजीव हंस 39, विजय प्रकाश मीणा 37, गौरव नाबाद 42, विकेट— आकाश दीप 3/30, मेहुल खंडेवाल 1/24 शशि कुमार 1/13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *