बदलेगी भागलपुर की सुरत और सीरत, स्मार्ट शहर में हर घर के लिए जारी होगा यूनीक आइडी नंबर

भागलपुर। जल्दही भागलपुर की सूरत और सरत बदलेगी। स्मार्ट सिटी की राह में यह शहर तेजी से कदम बढा रहा है। शहर में अब घरों और दुकानों की भी अपनी पहचान होगी। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस हाइटेक व्यवस्था लागू कर घरों पर यूनीक आइडी की प्लेट लगवाएगी। हर घर का पूरा डाटा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के पास डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा। बहुत जल्द इसके लिए सर्वे का काम होगा। जिसमें मकान मालिकों सहित ढाबा और होटल संचालकों को सही जानकारी देनी होगी। डिजिटल नंबर प्लेट लगने से विभिन्न कार्यो को निपटाने में आसानी होगी। यूनिक आइडी नंबर के मिलते ही कई काम आसान हो जाएंगे। जनगणना, चुनाव कार्य, डाक कार्य, मूल्यांकन कार्य, राशन वितरण, बिजली के बिल, मतदाता पहचान के अलावा कृषि संबंधित सभी कार्यो को निपटाने में दिक्कत नहीं होगी।
इन वार्डों में लगाए जाएंगे नंबर प्लेट
शहर के वार्ड बरारी, मायागंज, इशाकचक, भीखनपुर, बरहपुरा, जीरोमाइल, जवाीरपुर, विक्रमशिला कालोनी, नवाबबाग, आदमपुर, खलीफाबाग, साहेबगंज, नरगा, चंपानगर, खंजरपुर, नया बाजार, मोजाहिदपुर, अलीगंज, बबरगंज, सहित पूरे बाजार में ये नंबर प्लेट लगाई जाएंगी।योजना के मुताबिक इसके लिए भवन मालिकों को 60 रुपये का भुगतान करना होगा। मकानों पर लगने वाले नंबर प्लेट के जरिये लोगों को स्वच्छता व विकास का संदेश देने का भी प्रयास किया जाएगा।। नेबर प्लेट पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, स्वच्छता से नाता जोड़ो आदि नारे अंकित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *