सड़क सुरक्षा समिति के साथ प्रखंड प्रमुख संघ की हुई बैठक

खूंटी: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर गुरुवार को प्रखंड प्रमुख संघ ने सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक जिला परिवहन कार्यालय में हुई।
बेठक में हिट एंड रन से सम्बंधित दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को भुगतान और सड़क में बढ़ रही दुर्घटना के सम्बन्ध में बातचीत हुई ।
संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साबू ने कहा नेशनल हाइवे- 75 पर जितनी दुर्घटना घटी रही है उसका मुख्य कारण सड़क विभाग की लापरवाही भी है। सड़क पर को साइनेज नहीं लगाया गया है। जहां ठोकर का निर्माण होता है,वहां पूर्व से कोई साइनेज या रोड के बाद कोई साइनेज नहीं होता है ।
इसकी जिम्मेवारी रोड सेफ्टी विभाग की है।
मोटर साइकिल चालकों की जांच सिर्फ राजस्व कमाने के लिए किया जाता है। सिर्फ अत्यधिक फाइन कैसे वसूले, इसपर सिर्फ ध्यान रहता है। सड़क में बड़ी दुर्घटना खूंटी जिलां के परिवहन कार्यालय के मोटर यान निरीक्षक फाइन की राशि इतनी अधिक काट कर राज सेवा दिखा रहे हैं।जबकि जिले की जनता बेचारी नजर आती है।
वही संघ के सचिव ने कहा कि जिले में पुराने बाइक की बिक्री धडल्ले से हो रहा है। उस पर परिवहन विभाग की नजर नहीं है। वहां से बेची गई कई मोटरसाइकिल सिर्फ बिल या रेवेन्यू स्टाम्प लगी पाई जाती है। इसपर कोई नियम नहीं बनाया जाता है ।
वही संघ की उपाध्यक्ष नेहली डाहँगा ने कहा कि जिले की जनता भोली है मोटर यान निरक्षक सिर्फ राजस्व का हवाला देते हैं। जबकि समझाने का कार्य भी कर दुर्घटना को रोका जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *