छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन को ले पासवा ने की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग

रांची: राज्यस्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर पासवा लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जूम एप पर पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने मीटिंग की। इस वर्चुअल मीटिंग में संपूर्ण राज्य के विभिन्न जिलों के निजी विद्यालयों के संचालक एवं पासवा के पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए।
रांची जिले से राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक सुश्री फलक फातिमा, पासवा के प्रदेश संयुक्त सचिव अल्ताफ हुसैन, राशिद अंसारी, आलोक विपिन टोप्पो,
हजारीबाग से पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा, हजारीबाग जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दयाल, मिताली सेनगुप्ता
चतरा जिले से पासवा के प्रदेश महासचिव सम्मान समारोह के प्रवक्ता नीरज कुमार प्रदेश संयुक्त सचिव मुमताज आलम, जिला अध्यक्ष प्रवीण प्रकाश सिंह, जिला महासचिव निसार अंसारी, प्रतापपुर प्रखंड से श्री रघुवीर राम
बोकारो से …
विशेष रूप से उपस्थित थे।
सर्वप्रथम पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए सभी जिला अध्यक्षों और पासवा के पदाधिकारियों से कहा कि यह राज्य का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह है तथा बड़े ही भव्य तरीके से इसका आयोजन होगा मैट्रिक का इंटर की परीक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले सीबीएसई आईसीएसई तथा जैक बोर्ड के लगभग 15000 से अधिक बच्चों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है एवं राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर खेलकूद मंत्री हफिजुल हसन, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद सहित देश भर से पा स वा के पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भव्य तैयारी आवश्यक है तथा बच्चों के अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पा सवा के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक विद्यालयों से संपर्क कर बच्चों के उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने विभिन्न जिले के जिला अध्यक्षों से और जिले के पदाधिकारियों से भी कहा कि इस सम्मान समारोह का लक्ष्य रांची के साथ साथ संपूर्ण झारखंड के प्रत्येक जिले के बच्चों को सम्मानित करने का भी लक्ष्य है अतः झारखंड के प्रत्येक जिले के जिला अध्यक्ष विद्यालयों और बच्चों से संपर्क करें तथा बच्चों के आने जाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने का प्रयास करें ताकि दूर से आने वाले बच्चों को परेशानी न हो।
इस वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी गण, सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय को विश्वास दिलाया कि इस सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए वह आदरणीय अध्यक्ष महोदय के दिशा निर्देश पर पूर्ण समर्पित ढंग से कार्य करने को समर्पित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *