तेली समाज का अपमान करने पर भाजपा का फूंका पुतला
रांची: तेली समाज के लोगों ने हरिनाथ साहू की अगुवाई में बुधवार को फिरायल्लाल चौक पर भाजपा का पुतला फूंका। मौके पर हरिनाथ साहू ने कहा कि गुमला में भाजपा प्रवक्ता ने तेली समाज के नेता को अवसरवादी,नकाबपोश और छुटभैये कहा था। यह अपमान तेली समाज बर्दास्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि तेली समाज का 99प्रतिशत वोट भाजपा को जाता है,इसके बावजूद भाजपा तेली समाज को अपमानित करता है। इसके लिए भाजपा के नेताओं को माफी मांगना होगा। राँची ग्रामीण के जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने कहा कि भाजपा अब भी माफी नहीं मांगती है तो निकट भविष्य में तेली समाज भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करेगा । पुतला दहन कार्यक्रम में कुंज बिहारी साहू , हरिनाथ साहू के साथ राम बिलास साहू , अजीत कुमार साहू , डा. दानेश्वर साहू , पंकज साहू , इत्यादि सैकड़ों तेली साहू बंधुगण शामिल रहें ।

