एक्सटेंशन रिफॉर्म्स के तहत हुआ अन्त:जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़: रविवार को प्रभारी उप परियोजना निदेशक-सह-प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा, दिनेश कुमार रजवार की अध्यक्षता में रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बारलौंग पंचायत के पंचायत भवन में एक्सटेंशन रिफोर्म्स (कृषिन्नोति योजना) के तहत अन्त:जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम केन्द्रीय वर्षाश्रित ऊपरी भूमि चावल अनुसंधान केन्द्र, हजारीबाग, के कृषि विशेषज्ञ श्री पंकज कुमार सिंह के द्वारा किसानों को मृदा नमूना संकलन की विधि, मृदा परीक्षण के लाभ, रबी कालीन सब्जियों में रोग एवं जैविक कीटनाशी बनाने हेतु प्रबंधन एवं प्रयोग की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर आत्मा, रामगढ़ के श्री चंद्रमौली ने उपस्थित सभी को केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित कृषि एवं संबंद्ध विभागों की योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन ) योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ाने अथवा पोषकता बनाए रखने के लिए एवं समेकित नाशी जीव प्रबंधन, नाशी जीवों के नियंत्रण हेतु आई. एन. एम. /आई. पी. एम. का लाभ लेने के लिए उपस्थित किसानों के बीच आवेदन -प्रपत्र का वितरण किया गया। वही उपस्थित सभी किसानों का ब्लाँक चेन के माध्यम से निबंधन कार्य भी संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत की मुखिया श्रीमती रेखा देवी सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *