एनएसएस ने चितरपुर महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया

रामगढ़: चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में “राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ इकाई-I” के द्वारा “कारगिल विजय दिसव” समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने शहीदों के नाम दीया जलाकर कर किया। साथ ही प्राचार्या तथा सभी शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हम सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को हम सभी देशवासी यह दिवस मनाते हैं। ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था और कई वीरों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। 26 जुलाई 1999 को
इस युद्ध में भारत विजय हुआ था, और दुश्मन सेना को परास्त कर विजय हुआ था।। करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. उत्तम कुमार ने किया तथा उन्होंने ने गहराई से कारगिल दिवस की घटना पर प्रकाश डाला और शहीदों की वीरता का बखान किया। कार्यक्रम के अंत में शहीदों के नाम एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रो. निरंजन महतो ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. मनोज झा, प्रो. ज्योति कुमारी, प्रो. जूही उपाध्याय,, प्रो. अंजू कुमारी, अंजनी करमाली, प्रो. रेवालाल पटेल, शबाना अंजुम, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. मीना मुंडा, इब्राहिम, ज़फरुल हसन खान, रवि कुमार, सोनू कुमार, कुसुम, कुमारी, पिंटू कुमार, आसिया आफ़रीन, राजेश तिवारी, राहुल कुमार, पूनम, कर्मी, प्रकाश सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *