10वीं बोर्ड की परीक्षा में श्योर सक्सेस कोचिंग के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

खूंटी: झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर का प्रदर्शन इस वर्ष भी सराहनीय रहा। संस्थान के 98% विद्यार्थियों ने सफलता पाई। दसवीं के 56 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित कर सभी टॉपर छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुरहू के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी शामिल हुए।उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आज गांवो में प्रतिभाओं की कमी नहीं है विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत से पढ़ाई करें और सामाजिक बुराइयों से बचें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान की छात्रा जरीन परवीन 441(88.20%) लाकर कोचिंग टॉपर बनी साथ ही स्वर्णलता नाग410( 82%) तथा साहिल बोदरा 402(80.40%) अंक अर्जित कर कोचिंग के टॉप 3 में शामिल रहे। डॉक्टर डी एन तिवारी और बसंत भगत ने भी संबोधित किया और कहा ग्रामीण छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बाकी सराहनीय है प्रदर्शन को बरकरार रखने की जरूरत है। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखें साथ ही अपने प्रदर्शन से अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करें । उन्होंने कम अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को कहा सिर्फ अंको से किसी की प्रतिभा का आकलन नहीं किया जा सकता इसलिए अपने अंको से निराश ना होकर आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर रहें ।मौके पर सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षिका रिया एवं सावित्री मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *