बिहार के दो पूर्व सीएम के बहु-बेटी के बीच ट्वीट्टर वार,जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने लालू की पुत्री रोहिणी आचार्य को कहा, सिंगापुर से भारत लाने में टाइम नहीं लगेगा, बुझी बहिन। एही चलते थोड़ा सोच-समझ के

पटनाः बिहार के दो पूर्व सीएम की बहु और बेटी के बीच ट्वीटर वार शुरू से चलता आ रहा है। लेकिन अब यह काफी आमने-सामने हो गया है। राजद सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बहु दीपा मांझी ट्वीटर पर वार-पलटवार किए जा रही हैं। लालू के खेमे में भोला यादव की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी है। लेकिन लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। रोहिणी ने लिखा है कि देश की समस्याओं को नजरअंदाज करके विपक्ष का गला दबाया जा रहा है। रोहिणी ने केंद्र की तुलना हिटलर की औलाद से की है। एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है कि जो करेगा फकीरा की गुलामी, देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी। अगले ट्वीट में रोहिणी ने लिखा कि देश उनसे सवाल कर रहा है जो अपने पूंजीपति मित्रों को बेहिसाब छूट दे रहे हैं। इस ट्वीट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने पलटवार किया है। दीपा ने ट्वीट किया है कि नरेन्द्र मोदी जी अइसन नेता हैं ना कि उनका राज में भारत का पैसा मार कर जहां रहोगी ना, वहीं से यहां बुला लेवल जाएगा। तू भी लाइन में है। सिंगापुर से भारत लाने में टाइम नहीं लगेगा, बुझी बहिन। एही चलते थोड़ा सोच-समझ के। मोदी हैं तो मुमकिन है। जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट किया- भ्रष्टाचारियों में भय और आतंक हो, इसी काम के लिए तो जनता ने नरेन्द्र मोदी को चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *