राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेसी विधायकों पर गिरेगी गाज : अविनाश पाण्डेय

रांची : झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को चिन्हित किया जायेगा. उन्हें किसी भी प्रकार से बख्सा नहीं जायेगा. साथ ही आने वाले दिनों में उस चीज के लिए जो लोग जिम्मेवार हैं, विशेष रूप से उन चिन्हित लोगों को कांग्रेस नेतृत्व कार्रवाई करेगी. वे शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा की नजर हमेशा कांग्रेस विधायकों पर रहती है. उन्हें बरगलाकर अपनी और खींचने की कोशिश में रहते हैं. लेकिन कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध हैं.

श्री पाण्डेय ने कहा कि अजादी के 75 वां वर्षगाठ को अमृत उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं कांगेस 9 अगस्त  से  आजादी के गौरव यात्रा के रूप में पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा. हर जिले स्तर पर 75 किमी की यात्रा तय की जाएगी.उन्होंने कहा की  देश में बदती महंगाई,भ्रष्टाचार,रोजगार,अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दे को इस यात्रा के माध्यम से लोगों को मैसेज दिया जायेगा. इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा. हर जिले और हर प्रखंड में इसका आयोजन किया जायेगा. यह यात्रा 14 अगस्त को समाप्त होगा. 15 अगस्त को अमृत उत्सव पर भव्य आयोजन किया जायेगा. श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रेसवार्ता में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, दीपिका सिंह पाण्डेय, राजीवरंजन प्रसाद ,जलेश्वर महतो सहित कई नेता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *