जिले के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों को सौर उर्जा से आच्छादित किया जाएगा- उपायुक्त

खूंटी : झारखण्ड सरकार के सहयोग से विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज नगर भवन में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त, श्री शशि रंजन व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलितकर किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने मानव जीवन में बिजली की महता की चर्चा करते हुए कहा कि बिजली के अभाव में विकास के कार्य को गति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब रोटी, कपड़ा और मकान के साथ बिजली एक जरूरी आवश्यकता बन गई है। उन्होंने कहा कि खूंटी जिले को 25 मेगा वाट बिजली की आवश्यकता है। लेकिन अभी 15 से 18 मेगावाट बिजली मिल पा रही है। निकट भविष्य में जिले में बिजली आपूर्ति की अबाधित व्यवस्था के लिए दामोदर वैली निगम के अभियंता को खूंटी में कार्य पर लगाया जाएगा।

उन्होंने बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था सौर उर्जा के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि जिला अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में सोलर सिस्टम से निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि चिकित्सा के कार्य प्रभावित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि  शीघ्र ही खूंटी सदर अस्पताल में सिटी स्कैन एवं एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मौके पर दामोदर वैली निगम के महाप्रबंधक ने बिजली महोत्सव की चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्वेश्य बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करना है।  उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक जनभागीदारी अतिआवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। उपायुक्त सहित अन्य आगंतुकों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। मौके पर नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।
बिजली महोत्सव के अवसर पर लगाये गए विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मुरहू, द्वितीय DAV पब्लिक स्कूल, खूंटी, तृतीय- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटी, चतुर्थ- आदिम जनजाति सेवा मण्डल, उच्च विद्यालय, डुमरदगा एवं पंचम– उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अनिगड़ा रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *