अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मलेन का चुनाव 31 को, प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए बसंत कुमर मित्तल ने किया दावा

रांची : अखिल भारतीय प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन का चुनाव 31 जुलाई को हरमू स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं शनिवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि बसंत मित्तल 35 वर्षों से विभिन्न पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। तथा रांची जिला के सक्रिय सदस्य के अलावे वर्तमान में मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन सचिव पद पर है। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन इनका पूर्ण समर्थन देते हुए बसंत मित्तल को भारी मतों से जिताने की अपील सबों से की।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल ने अपनी जीत सुनिश्चित करने का दावा करते हुए कहा कि झारखंड में मारवाड़ी सम्मेलन की मूलतः स्थापना काल सन 2001 के संस्थापक प्रांतीय अध्यक्ष स्व॰ वासुदेव प्रसाद बुधिया के कुशल नेतृत्व से प्रारंभ योगदान तथा भागचंद पोद्दार, विनय सरावगी, राजकुमार केडिया, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया के साथ विभिन्न पदों पर रहते हुए 2 सत्र प्रांतीय महामंत्री पद जैसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर प्रांतीय संगठन की मजबूती को राज्य भर में विस्तार विकास किया। उन्होंने कहा कि आगे भी संगठन और समाज को मजबूत करने की दिशा में मैं हमेशा प्रगतिशील रहूंगा अपने पूर्वजों अग्रजो के पद चिन्हों पर चलते हुए आगामी प्रांतीय अध्यक्ष के प्रत्याशी हेतु अपने आपको सबके सामने रखते हुए अपनी प्राथमिकताओं एवं योजनाओं को साझा करते हुए बताया कि समाज के हर वर्ग के सहयोग से शिक्षा कोष की स्थापना करना, प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा श्रेणी के अनुसार वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन, संगठन एवं सदस्यता का विस्तार करना, प्रांत जिला से शाखा तक एक सूत्र में 24 जिलों में स्थाई एवं अस्थाई कार्यालय का सार्थक प्रयास, रांची में आधुनिक सुसज्जित भवन एवं कार्यालय की स्थापना करना, समाज में व्याप्त कुरीतियां के लिए निरंतर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिला सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करना, शाखा से प्रांतीय स्तर पर पंचायत समिति का गठन करना, समाज की जनगणना राज्य स्तर पर करना, मेधावी बच्चों को प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान प्रदान करना, सेवानिवृत्त समाज के प्रशासनिक एवं प्रोफेशनल गणों का निःशुल्क सेवा योगदान का लाभ समाज को दिलाना, इसके अतिरिक्त परिस्थितियों के अनुसार सही निर्णय लेकर प्रांत एवं संगठन को नई दिशा देने का प्रयास करना रहेगा उन्होंने सभी से सबका सहयोग एवं समर्थन देने का आग्रह किया,

इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भागचंद पोद्दार, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रतन मोर, महेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिव शंकर साबू, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, ने भी अपने संबोधन मे कहा कि बसंत कुमार मित्तल एक जुझारू कर्मठ एवं सुलभ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। इन्हें पूर्ण सहयोग देते हुए इन्हें प्रांतीय अध्यक्ष बनाने की जरूरत है।

संवाददाता सम्मेलन का संचालन- रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री ललित कुमार पोद्दार ने की तथा धन्यवाद- ज्ञापन प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने की। मौके पर अनिल कुमार अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, सुरेश जैन, सांवरमल अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, मनीष लोधा, राजेश भरतिया, नरेश बंका, रोहित पोद्दार, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, मनोज चौधरी, शशांक भारद्वाज, प्रेम मित्तल, रामशंकर बगड़िया, सुनील पोद्दार, विमल पोद्दार, संजय सराफ, ललित कुमार पोद्दार के अलावे बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *