पट खुलते ही पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

रजरप्पा , चितरपुर : रजरप्पा कोयलांचल के आवासीय कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप में बने भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर शनिवार देर शाम उद्घाटन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रजरप्पा खुली खदान के परियोजना पदाधिकारी सह पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार से फीता काटकर पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात मां दुर्गा के दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया।जिसके बाद यहां आसपास क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। ज्ञात हो कि रजरप्पा कोयलांचल की दुर्गा पूजा चितरपुर, दुलमी, गोला व रामगढ़ प्रखंड तक के लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है। जहां हजारों की तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ता है। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष के बाद इस बार दुर्गा पूजा भव्य रूप से होने पर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इससे पूर्व श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सचिव राजेंद्रनाथ चौधरी व कोषाध्यक्ष चित्तरंजन दास चौधरी ने बुके देकर व मालापहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पंडाल उद्घाटन कार्यक्रम में पूजा समिति के सहसचिव महेंद्र मिस्त्री, उप कोषाध्यक्ष आरपी सिंह, सहकोषाध्यक्ष बादल कुमार, उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, बिरेंद्र कुमार चौधरी, हाजी अख्तर आजाद, चंद्रशेखर आजाद, विजय ठाकुर, सुरेश राम, रविंद्र वर्मा, जगन रविदास, दशरथ मंडल, विशाल कुमार, पांथो नंदी, बीएनपी वर्मा, रामकिशुन रजक, चरितर राम, धनेश्वर राम, राजू कुमार, शशिकांत सिंह उर्फ गोलू सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *