राजधानी रांची में ईद की धूम, पेश की गई भाईचारगी की मिसाल

रांचीः राजधानी रांची में ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है शहर वासियों ने इस त्यौहार में आपसी भाईचारे की मिसाल भी पेश की है। ईदगाहो में सुबह नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी शहर और राज्य के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना की। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में ईद को लेकर खासा उत्साह रहा। यह उत्साह खास इसलिए भी रहा की पिछले 2 साल से ईद की नमाज कोरोना के कारण सामूहिक रूप से अदा नहीं की गई थी। ईद को लेकर राजधानी के हर चौक चौराहों और मोहल्लों में लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।
रांची ईदगाह के मौलाना हाजी असगर मिस्बाही ने कहा कि इस पर्व मैं मजहब की कोई दीवार नहीं होनी चाहिए सभी को आपस में खुशियां बांटनी चाहिए। ईद की नमाज वतन की सुरक्षा और दुश्मनों से बचाने के लिए की भी गई।कहा की इस्लाम देश में फैल रहे नफरत से बचाकर मुल्क की तरक्की का पैगाम देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *