समृद्ध प्रकृति ईश्वर का उपहार है : प्रभात रंजन

लातेहार: जलता स्थित भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल मंगलवार सुबह से ही कुछ अलग रूप में दिख रहा था । विद्यालय के चित्रकला शिक्षक विश्वनाथ साहा ने चारों ओर हरे – भरे कृत्रिम पेड़ पौधे,हरे गुब्बारे, हरी स्माइली से विद्यालय प्रशाल , कार्यक्रम स्थल और मंच को सजाया था। विद्यालय के कक्षा एल के जी से तीन के सैकड़ों बच्चे हरे रंग के परिधान में सुसज्जित नज़र आ रहे थे। मौका था, विद्यालय में आज ग्रीन डे सेलिब्रेशन । इस आयोजन के अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात रंजन ने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री सूरज कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम के महत्त्व से लोगों को परिचय कराया । उन्होंने कहा कि ग्रीन डे सेलिब्रेशन पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने ग्रीन रूफ टेक्नोलॉजी के महत्व को उभारने के लिए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता हेतु विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का होना अत्यंत आवश्यक बताया । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के नन्हें- मुन्ने सितारे एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कविता और रोल प्ले मॉडल प्रदर्शन हुआ जिसमें बच्चे तोता, पेड़, पृथ्वी ,अंगूर, अमरूद, करेला , भिंडी आदि हरे फल और सब्जियाँ बनकर उसके बारे में बताया। कक्षा एक और दो के बच्चों ने सामूहिक नृत्य ‘ ना काटो मुझे दुखता है’…..प्रस्तुत कर वृक्षों की करुणा को दर्शाया और तालियाँ बटोरीं। वहीं कक्षा तीन के विद्यार्थी आयुष और प्रखर ने ‘ अगर पेड़ भी चलते होते’ सस्वर कविता वाचन प्रस्तुत कर बालपन के अपने ख्यालों को व्यक्त किया। बच्चों ने हिंदी नाटक ‘ हरी साग सब्जी’ और ‘वृक्ष सुरक्षा’ को प्रस्तुत किया, और वृक्षों की देखभाल की आवश्यकता के बारे में बतलाया । वहीं,बच्चों ने वेजिटेबल सेलर का रोल प्ले कर विभिन्न हरी साग – सब्जियों के क्रय- विक्रय और उपयोगिता को भी समझाया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन ने बच्चों को बतलाया कि हरा रंग हमारी समृद्धि, हरियाली और उर्वरता का प्रतीक है । हम सभी को आज हरित दिवस समारोह के अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी प्रकृति की सुरक्षा करेंगे और आने वाली नई पीढ़ी को बेहतर और समृद्ध पर्यावरण देंगे। विद्यालय के शिक्षक श्री सुशील कुमार दुबे ने बच्चों को कहा कि हमें पेड़-पौधे अवश्य लगाने चाहिए ताकि हम इससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभों को प्राप्त कर सकें। जहाँ एक ओर शिक्षिका शकुंतला पाल ने बच्चों को जीवन में हरे रंग के महत्व और उपयोगिता को दर्शाया। वहीं दूसरी ओर शिक्षिका श्रीमती रुक्मणी ने बच्चों को ग्रीन वेजिटेबल्स और फ्रूट्स से मिलने वाले पोषक तत्वों के महत्व के बारे में बतलाया । प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन ने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों – कर्मचारियों के साथ मिलकर विद्यालय उपवन में चांदनी , कोटोंन,महगुनी, कलांचू ,कामिनी जैसे पौधों का पौधारोपण किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि प्रकृति की रक्षा और लोगों में इसकी जागरूकता फैलाने के लिए हरित दिवस हर वर्ष मनाना चाहिए ताकि प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा का हमारा उद्देश्य पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रवि प्रकाश तिवारी,बसंत कुमार, आशिफ, कुंदन, अजीत कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *