जिंदल पैंथर क्रिकेट कप २०२३ का हुआ समापन , डबलूआरम ने दर्ज की जीत

भुरकुंडा – जिंदल स्टील प्लांट, परिसर में खेले जा रहे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का कल समापन हुआ ,अंतिम फाइनल मुकाबला डबलूआरम वारियर्स और बीआरएम स्मैशर्स के बीच खेला गया ,बेहद रोमांचक मैच को डबलूआरम वारियर्स  ने 21 रनो से जीत लिया ,१०१ रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए BRM स्मैशर्स की टीम १२ ओवर्स में मात्र ८० रनो का ही स्कोर  बना पायी,वारियर्स के आशीष अंकित मैन ऑफ़ डी मैच हुए उन्होंने  बैटिंग में २९ रन्स और बोलिंग में २ विकेट लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया .
महिला  फाइनल मैच  में स्टील मेकर्स ने हाउस मेकर्स की टीम को ८ विकेट्स से हराकर मैच जीत लिया, ३२ रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टील मेकर्स ने ४ ओवर्स में आसानी से लक्ष्य  प्राप्त कर लिया ,स्टील मेकर्स  की प्रियंका को अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ डी मैच का ख़िताब मिला उन्होंने ८ गेंदों में २१ रनो का महत्पूर्ण योगदान दिया.
मुख्य अतिथि JSP  प्लांट प्रमुख श्री आर  के अजमेरिआ और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नंदा जी ने टूनामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले  सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया .BRM के मुकेश महतो को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन के लिए मन ऑफ़ डी  सीरीज के ख़िताब से नवाज़ा गया .प्लांट प्रमुख श्री अजमेरिआ ने सभी विभागों और विशेषकर महिला टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी उन्होंने बताया  की जिंदल स्टील  महिलाओ के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है ,अपने मार्गदर्शन में उन्होंने ऑफिसर्स क्लब को इस तरह की और भी  प्रतियोगिता आयोजित करने क लिए प्रेरित किया साथ ही टॉप मैनेजमेंट द्वारा हर तरीके से सहयोग देने, का भी विश्वाश दिलाया  .उन्होंने जेएसपी  की पालिसी बेटर  देन  बिफोर का उदहारण देते हुए सभी लोगो को अपने जीवन में डिसिप्लिन, अच्छे  सवास्थ्य और जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया.
समापन समारोह में ऑफिसर्स क्लब के सभी मेमबर्स मौजूद थे,सुभाष सरन,संतोष कुमार ,रुपाली झा,अल्केश पटेल,संदीप आर्य  ने टूर्नामेंट  के सफल आयोजन में महत्पूर्ण  योगदान दिया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *