छापेमारी में शराब न मिली तो किशोर के मुंह में डाला बेलन, करतूत CCTV कैमरे में कैद

बिहारशरीफ : मद्य निषेध विभाग की पुलिस पर एक नाबालिग के साथ मारपीट और मुंह में बेलन डालने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह मामला बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजवनपर गांव स्थित पार्वती एंड फैमिली रेस्टोरेंट का है। मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों की करतूत होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
होटल संचालक सह राजद नेता देवीलाल ने इस घटना की डीएम से शिकायत की है। होटल के संचालक ने डीएम से आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामला 12 फरवरी का बताया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ छापेमारी करने होटल पहुंची थी। होटल में जब शराब की बोतलें नहीं मिली तो होटल संचालक के नाबालिग पुत्र ने अधिकारियों से कुछ कहा, जिसपर उन्होंने नाबालिग के मुंह में बेलन डाल दिया।
डीएम शशांक शुभंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन कर रिपोर्ट देने को कहा है। जांच टीम में सदर डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद व एक अन्य अधिकारी हैं।
इधर, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रासद ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम होटल में शराब बेचे जाने की सूचना पर वहां पहुंची थी। वहां से एक शराबी को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की हरकतों के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएम ने कहा कि गठित टीम की जांच रिपोर्ट के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके पहले भी छापेमारी के क्रम में कई लोगों से मारपीट करने की बात भी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *