अमित शाह का नीतीश तीर, सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जा बैठे
गणादेश ब्यूरो
पटनाः जेपी के गांव से गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। जेपी की जयंती पर सिताब दियारा में उनकी प्रतिमा का अमित शाह ने अनावरण करने के बाद कहा कि सीएम नीतीश सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं। जेपी ने जीवन भर सत्ता के लिए कुछ नहीं किया। आज लोग सत्ता के लिए पाला बदल रहे हैं। बिहार की जनता को तय करना है कि जेपी की राह पर चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए या उनके सिद्धांतों से भटक चुके लोगों की। जेपी ने समाजवाद व जाति विहीन समाज की परिकल्पना की। आजादी के बाद सत्ता में आने के बदले सत्ता से दूरी बनाई। इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुजरात में आंदोलन किया और वहां सरकार बदल गई। फिर बिहार के पटना के गांधी मैदान से शुरू हुए आंदाेलन से इंदिरा गांधी के पसीने छूट गए।सत्ता के बाहर रहकर परिवर्तन कैसे किया जाता है! इसका उदाहरण जयप्रकाश ने दिया।
बिहार के लोगों में क्षमता व योग्यता की कमी नहीं..
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के लोगों में क्षमता है। यहां लोगों में योग्यता की कमी नहीं है। जो लोग जयप्रकाश व लोहिया के नाम पर राजनीति करते रहे हैं, उनके कारनामों को पूरा देश जान रहा है। बेइमानी व भ्रष्टाचार बिहार की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोकती है। राजनीति में अपराधीकरण विकास में बाधक है।
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार अमित शाह से डरती है।

