कांग्रेस नेताओं के द्वारा पार्टी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : आलोक दूबे
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कांग्रेस नेताओं के द्वारा पार्टी छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनसे पार्टी में बने रहने की अपील की है।उन्होंने कहा यह समय पार्टी के लिए काफी संघर्ष और संकट का समय है,हर छोटे बड़े कार्यकर्ता की पार्टी में जरूरत भी है और एक विचारधारा का भी बड़ा महत्व है। एक-दो – तीन दशक से अधिक समय से काम करने वाले नेताओं – कार्यकर्ताओं को अगर कहीं तकलीफ भी पहुंची है, दुख और अपमान भी सहने पड़े हैं तो भी यह समय पार्टी में बैठकर आपस में विचार विमर्श कर उसका समाधान निकालने की जरूरत है, पार्टी छोड़ना ना तो विकल्प है और ना ही कोई बहादुरी। आलोक दूबे ने कहा राहुल गांधी जिस प्रकार से कठोर परिश्रम कर रहे हैं, पहले 5000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा और फिर लगभग 6700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से देश की जनता के साथ खड़े रहे हैं और एक विश्वास हासिल किया है, ऐसे में हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हर दुख अपमान सहकर भी आज के राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी के साथ बने रहने की जरूरत है, राहुल गाँधी के साथ खड़े रहने की जरुरत है। हमने भी पिछले दो वर्षों से एक व्यक्ति के द्वारा राजनीति के साथ साथ व्यक्तिगत आघात का भी सामना किया, लेकिन हमने पार्टी की नीतियों सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया और ना ही करूंगा। बड़े परिवार में विचारों का टकराहट हो सकता है, मनभेद भी हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम अपने व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ या अहम में पार्टी को नुकसान पहुंचा दें। नेतृत्व करने वाले नेताओं को भी उदारता पूर्वक पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उनकी भावनाओं की क़द्र करनी चाहिए।