केन्द्रीय मंत्रियों का जिले में परिदर्शन के नाम पर भाजपा कर रही आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन : राजीवरंजन प्रसाद

रांची :झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीवरंजन प्रसाद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही केन्द्रीय मंत्रियों का आकांक्षी जिलों में दौरा हो रहा है,उससे कही न कही पंचायत चुनाव प्रभावित होगा. वे शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि भाजपा झारखण्ड में पंचायत चुनाव होने नहीं देना चाहती थी.लेकिन हमारी सरकार पंचायत चुनाव करवा रही है.पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श अचार संहिता लागू हो गया है. ऐसी स्थिति में भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों का जिले में दौरा होने से अचार सहिंता का उल्लंघन होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के कोई भी मंत्री गांव का दौरा नहीं कर रहे हैं. हमलोग कानून और संविधान को मानने वाले दल हैं. वहीं दूसरी और देखा जाय तो परिदर्शन के नाम पर भाजपा के मंत्रियों का गांवों में दौरा होने से आदर्श अचार सहित का उल्लंधन होगा.खासकर आकांक्षी जिले में उनका दौरा हो रहा है. इसके लिए कई जिले के उपयुक्त और एसपी को पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 19 जिले को टारगेट किया है. उन जिले में भाजपा को क्या ऐसी जल्दीबाजी हो गई है जो ढेढ़ महीने रुक नहीं सकती है.

श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा की जमीन झारखण्ड में खिसक चुकी है.भाजपा अब केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे से वोटरों को बरगलाने के फ़िराक में है. हमारी सरकार यह होने नहीं देगी. इसकी शिकायत हमलोग चुनाव आयोग को करेंगे. साथ ही हमलोग चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि केन्द्रीय मंत्रियों का दौरे पर रोक लगाईं जाय.

प्रदेश कांग्रेस का लगातार चल रहा संवाद :

प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस लगातार जनता के बीच संवाद कार्यक्रम चला रही है. इसके माध्यम से संगठन को मजबूत किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान आज समाप्त हुआ है. आगामी18 अप्रैल को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में संवाद प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. पांच अप्रैल को दिल्ली की बैठक में इसपर निर्णय लिया गया है.पार्टी ने सभी जिले में अनुभव लोगों को संयोजक मनोनीत किया है. जो अनुभव और युवा जोश समाहित है.

इस अवसर पर अमूल्य नीरज खलको, मदन मोहन शर्मा,सतीश पौल , केशव महतो कमलेश मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *