डुमरी उप चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में हमने अधिक मत हासिल किया है: आजसू

रांची: डुमरी उपचुनाव में मिले जनादेश का हम सम्मान करते हैं, मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं एवं जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इस उपचुनाव में हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएं लेकिन हमारा प्रयास लगातार जारी है जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा। इस चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में हमनें अधिक मत हासिल किया और हमारा वोट शेयर भी बढ़ा है। जो हमारे लिए काफी सकरात्मक है। हम भय, भ्रम, भ्रस्टाचार के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।
उक्त बातें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने हरमू, रांची स्थित केंद्रीय कार्यलय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने इस चुनाव को जीतने के लिए सरकारी तंत्र का भी गलत इस्तेमाल किया। सरकारी कर्मचारी इस चुनाव में जेएमएम के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे। हमारी चुनावी सभाओं में बाधा उत्पन्न की गई और पुलिस तमासबीन बनी रही। जिसकी शिकायत हमनें चुनाव आयोग में भी की है। हमारे वोटर्स को वोट देने से भी रुका गया। इन सभी मुश्किलातों के बाद भी हमारे कार्यकर्तओं ने पूरी ताकत के साथ इस चुनाव को लड़ा जिसका परिणाम है कि हमें 83,164 मत प्राप्त हुए। इसके लिए आजसू पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *