धूम-धाम से मनाया गया सरहुल

रामगढ़: चितरपुर महाविद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रकृति का पर्व सरहुल बड़े धूम-धाम से मनाया गया। सबसे पहले पाहन द्वारा सरई वृक्ष की डाल स्थापित कर विधिवत पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों को गमछा देकर सम्मानित किया गया। प्रसाद वितरण के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा झारखंडी नृत्य झूमर प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाता है और हमें प्रकृति के और करीब ले आता है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग की समन्यवक प्रो. जूही उपाध्याय, प्रो. निरंजन महतो, प्रो. मनोज झा, डॉ शाहनवाज खान, प्रो. अंजू कुमारी, प्रो. रेवालाल पटेल, प्रो. ताराशंकर अग्रवाल, प्रो. उत्तम कुमार, प्रो. शबाना अंजुम, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. मीना मुंडा, जफरुल हसन खान, रवि कुमार, पिंटू प्रजापति, सोनू कुमार, कुसुम कुमारी, आसिया आफरीन, राजेश तिवारी, आकाश, प्रकाश, पूनम, करमी के साथ सभी विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *