महावीर जयंती पर भारत के 15 शहरों और 23 अन्य देशों में होगा अहिंसा रन

नई दिल्ली : जैनियों के 24वें तीर्थंकर महावीर जयंती पर इस साल 2 अप्रैल को जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) अहिंसा रन आयोजित कर रही है। यह भारत के 15 शहरों में आयोजित होने वाली है। इसके अलावा 23 अलग-अलग देशों में भी ये आयोजित की जाएगी। इस आयोजन के जरिए एक ही दिन में कई जगहों पर ‘जियो और जीने दो’ के नारों के साथ लोग अहिंसा रन में दौड़ते दिखेंगे। इसका उद्देश्य भारी संख्या में लोगों को इस दौड़ से जोड़कर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना है।
जैन धर्म के हिसाब से ये युग महावीर का युग है।अहिंसा रन के जरिए संस्था का उद्देश्य एकता, अहिंसा, प्रेम, सम्मान और शांति का संदेश फैलाना है। अहिंसा रन के रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट ahimsarun.com भी बनाई गई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए एंट्री दर्ज करानी होगी। लिंक पर जाकर आप अपना शहर या फिर अपने आसपास की जगह चुन सकते हैं। दिल्ली में तीन जगहों पर इसका आयोजन होगा। अहिंसा रन के तीन चरण होंगे, जिनमें सबसे कम 3 किमी और सबसे ज्यादा 10 किमी तक दौड़ना होगा। इसके अलावा अहिंसा रन के साथ एक Art Competition का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसका प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपए का है।प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए भी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 23 मार्च है। अहिंसा रन के लिए रजिस्टर कराने की अंतिम तारीख 25 मार्च है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *