0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तीव्रता लाने का डीसी का निर्देश

खूंटी:उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति तथा जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण, पोस्ट ऑफिस तथा शिक्षा विभाग के यूआइडी किट को एक्टिवेट कर शीघ्र ही पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए।
इस संबंध में यूआईडी के जिला परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में आधार बनाने हेतु कुल 49 आधार केंद्र संचालित हैं, जो विभिन्न आधार रजिस्ट्रार द्वारा संचालित है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेस विभाग, झारखंड सरकार, सीएससी, शिक्षा विभाग, इंडिया पोस्ट विभाग, बैंक, बीएसएनएल आदि शामिल हैं। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इसमें सभी नागरिकों का आधार पंजीकरण, अद्यतन आदि किया जाता है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी आधार ऑपरेटर आम जनों का आधार, केंद्र में बच्चों का नया आधार पंजीकरण एवं मोबाइल नंबर अपडेट करने का कार्य करें। वहीं, 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पंचायतवार आधार अपडेट करने हेतु शिविर का आयोजन करें।
इसमें उपायुक्त ने सुदूर क्षेत्र में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी आयु वर्ग में 100 प्रतिशत आधार सैचुरेशन के साथ बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अद्यतन कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
साथ ही उपायुक्त द्वारा जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को प्रखंडों में आधार सेवा केंद्र की स्थापना करने के निर्देश दिए तथा प्रज्ञा केंद्रों के संचालन, भारत नेट और झारनेट का भी समीक्षा की।
इसी क्रम में भारत नेट प्रोजेक्ट व झारनेट आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही इन कार्यों में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *