हरमू हाउसिंग कॉलोनी जलमीनार मामला तूल पकड़ा,लोगों ने किया सड़क जाम,जताया विरोध

रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी में राज्य सरकार के द्वारा जन्म मीनार लगाए जाने का विरोध में आज गुरुवार को हरमू बायपास कार्तिक उरांव चौक पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़क जाम किया महिलाएं भी सड़क पर बैठी रही और राज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए धरना स्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई ।जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी कई बार महिलाओं को धरना स्थल से उठने के लिए आग्रह किया और सड़क जाम को हटाने का आग्रह किया। लेकिन महिलाएं नहीं मानी और भी सड़क पर दाती रहे। धरना पर बेटी महिलाओं ने कहा कि राज्य सरकार ने हार्मोन कॉलोनी के सैकड़ो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दिया है और जब तक वह फिर वापस नहीं होता है तब तक हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा साथी उस जगह पर जलमिनर लगाने का फैसला वापस नहीं लेती है तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन के क्रम में भगवान इंद्र भी मेहरबान हुए और आसमान से गरज के साथ बारिशों की बौछार होने लगी इस तेज बारिश में भी महिलाएं धरना स्थल से नहीं उठी और छाता लेकर बैठी रही इस दौरान घंटे यातायात बाधित रहा। गोद लव है कि विधानसभा बजट सत्र में भी होमो हाउसिंग कॉलोनी में जल मीनार लगाए जाने के विरोध में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने सवाल उठाया था उन्होंने कहा था कि जिस जगह पर राज सरकार जन्म मीनार लग रही है वह खेल का मैदान है और वहां पर स्थानीय बच्चे खेलते हैं और इसके अलावा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है इसलिए राज सरकार को कहीं और जल मीनार लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *