15अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
दिल्ली: शराब घोटाला में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया।
अरविंद केजरीवाल के वकील ने बेल की मांग की। वहीं ईडी ने न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया है। मोबाईल का पासवर्ड भी नहीं बताया है। ऐसे में मामले की सही से जांच नहीं हो पाई है।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। केजरीवाल ने जेल में दवा और तीन किताबें उपलब्ध कराने की मांग की है। अब अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

