ई-कल्याण, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा
खूंटी:उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झा०शि०प० के द्वारा आदर्श विद्यालय के सभागार में प्रखण्ड के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ पोशाक, ई-कल्याण, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम इत्यादि की समीक्षा की गई। विद्यालयवार नामांकन के विरुद्ध अबतक DBT हेतु उपलब्ध कराये गये ऑकड़ों की समीक्षा की गई एवं निदेशित किया गया कि शेष सभी बच्चों का खाता अथवा उनके खाता उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में उनके माता-पिता की खाता विवरणी दिनांक 03.11.23 तक प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि शतप्रतिशत बच्चे योजना से लाभान्वित हो सकें। खूँटी प्रखण्ड के 30 विद्यालयों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर एक भी छात्रों पंजीकरण नहीं किया गया है। निदेशित किया गया दिनांक 05.11.2023 तक सभी विद्यालयों द्वारा सभी लाभार्थी का पंजीयन ई-कल्याण पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करेंगे। उपस्थित सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विगत माह में निरक्षरों एवं स्वयसेवकों का सर्वे के आधार पर चयन किया गया है। प्रखण्ड में चयनित स्वयंसेवकों के द्वारा साक्षरता केन्द्र संचालित करने का निदेश जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दिया गया। बैठक में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, खूँटी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, खूँटी एवं सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे ।