चाईबासा की संकल्प सभा में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का किया आह्वान
चाईबासा: संकल्प यात्रा के पाँचवे चरण के तहत चाइबासा विधानसभा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला एवं 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभा की भीड़ और उपस्थित लोगों का उत्साह बतलाता है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से आने वाली है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गाँव, ग़रीब, किसान मज़दूर, युवा और महिला के प्रति सरकार को किया समर्पित। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ग़रीब घर से आते हैं इसलिए वे ग़रीबों की चिंता करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही बहनों के लिए इज्जत घर शौचालय का निर्माण करवाया, गैस कनेक्शन दिया और अब महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण बिल लाकर बड़ा तोहफ़ा दिया है। इस बिल के तहत 33% बहनों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पहले रक्षा बंधन में बहनों को गैस पर सब्सिडी का बड़ा तोहफ़ा दिया था। इस योजना के तहत 75 लाख नये बहनों को भी जोड़ा जाना है जबकि कांग्रेस काल में पैरवी वालों को गैस कनेक्शन मिलता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्वकर्मा पूजा के दौरान कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉंच किया। इसके तहत 13 हज़ार करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान स्टाइफ़न भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने नाई, बढई, लोहार, मोची की चिंता की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ग़रीबों के लिये अनाज भेजते हैं किंतु हेमंत सोरेन अनाज की कालाबाज़ारी करवा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा भेजे जा रहे पैसे की कमीसनखोरी हेमंत सोरेन करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण ज़रूर किया किंतु बड़े घरानों व पूँजीपतियों के लिए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनधन खाते खुलवाकर एक एक ग़रीब व्यक्ति को बैंकों से जोड़ दिया। कोविड काल में जब कल कारख़ाने बंद हुए तो मोदी जी ने सीधे खाते में पैसे डालने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि जेएमएम कांग्रेस राजद के गोद में खेलते रही किंतु अलग राज्य के सपने व झारखंड में गाँव गाँव तक सड़क पुल पुलिया, बिजलीं व विकास के कार्यों को भाजपा ने पहुँचाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्रत्येक दिन बम ब्लास्ट होता था किंतु मोदी जी ने आतंकियों को उनके घर में घुस कर ख़ात्मा किया। उन्होंने कहा कि झारखंड में क़ानून व्यवस्था चौपट हो गई है। हेमंत सरकार में अपराधियों में क़ानून का डर समाप्त हो गया है। अपराधमुक्त प्रदेश बनाना है। हेमंत सरकार में जिस पुलिस को क़ानून व्यवस्था ठीक करना था वे हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली में व्यस्त है। बालू गाड़ियों से वसूली में लगे हैं। जबकि दूसरे प्रदेशों में अवैध तरीक़े से बालू की ढुलाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की लूट मची है। अंचल ब्लॉक और ज़िला के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी पैसे देना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए घुस देना पड़ता है। सरकारी पदाधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की तरह पद पर बने रहने के लिए हेमंत सरकार को रिचार्ज करना होता है। उन्होंने कहा कि मेरे शासन काल में 150 भ्रष्ट पदाधिकारियों को पकड़कर जेल भेजा गया था किंतु हेमंत सरकार भ्रष्ट पदाधिकारियों को बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जी आपका नियुक्ति वर्ष कब आएगा। प्रदेश के युवा दर दर को भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा की सरकार बनी तो बंपर बहाली निकलेगा।
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में क़ानून व्यवस्था इतनी लचर है कि पिछले पाँच महीने में 23 व्यापारियों की हत्या हुई है जिनमें से 9 व्यापारियों ने पुलिस को लिखकर जान माल की सुरक्षा की माँग के बावजूद हत्या हो गई। मामले में सीबीआई जाँच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए 2024 में केंद्र में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का अपील किया।