डीवीसी कंपनी के द्वारा भूमि पूजन के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में सोमवार की सुबह दामोदर घाटी निगम कंपनी माइंस खोलने को लेकर भूमि पूजन करने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें गांव के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में बानपुर निवासी प्रीतम सिंह पिता स्व. जशवंत सिंह उम्र 25 वर्ष, दुबियाही निवासी अमृता देवी पति सुरेंद्र भगत उम्र 50 वर्ष , नेवाड़ी गांव निवासी गेंदा उरांव पिता बुधन उरांव उम्र 40 वर्ष, उर्मिला देवी पति कृष्णा उरांव उम्र 35 वर्ष, गुड़िया देवी पति लक्ष्मण उरांव उम्र 35 वर्ष व तुबेद गांव निवासी विष्णु उरांव पिता बिगू उरांव उम्र 40 वर्ष घायल का नाम शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया जहां चिकित्सक डा. सुनील प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार व ड्रैसर पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष कंपनी द्वारा माइंस खोले जाने के समर्थन कर रहे थे, तो दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं करते हुए मारपीट में पहुंच गई। हालांकि स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के कारण दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा भूमि पूजन किया गया। मालूम हो कि कंपनी खोलने को लेकर स्थानीय रैयतों के द्वारा लगातार कई वर्षों से विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है। जबकि तीन दिन पहले भी स्थानीय रैयतों ने डीवीसी कंपनी द्वारा कोल माइंस खोले जाने के विरोध में डीसी कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान उपायुक्त भोर सिंह यादव डीवीसी कंपनी के प्रतिनिधि के बीच बातचीत कराई गई थी। जिस पर उपायुक्त ने कंपनी को आपसी समन्वय बनाकर खोलने की बात कही थी। लेकिन कंपनी अपनी मनमानी करते हुए तीन दिन बाद ही भूमि पूजन करने पहुंचे थे। इस संबंध में लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि भूमि पूजन के दौरान दो पक्षों में मारपीट की होते ही पुलिस बल के द्वारा दोनों पक्षों को आपसी समझौते कर मामला को शांत कराया गया। उन्होंने कहा कि गांव में दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर समझा-बुझाकर व आपसी सहमति कर मामले को सुलह कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *