भाकपा-माले ने शराबकांड में मृतक परिजनों के लिए मांगा मुआवजा

पटना : सारण में जहरीली शराब कांड के मृतकों के परिजनों को मुआवजा और शराब माफिया गिरोहों के राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण की उच्चस्तरीय जांच की को लेकर सोमवार को भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के नाम से हस्ताक्षरित मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा।
इस संबंध में माले नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री ने माले प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और उसपर काननू-सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया।बाद में महबूब आलम ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि हमने मुख्यमंत्री को शराबबंदी कानून के उस प्रावधान की याद दिलाई, जिसमें शराब के कारोबारियों की संपत्ति जब्त कर पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का प्रावधान है। हमने यह भी कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। मृतकों में अधिकांश लोग गरीब और मजदूर वर्ग से आते हैं, इसलिए महागठबंधन की सरकार को इसपर संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माले प्रतिनिधिमंडल के तर्कों से सहमत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *