बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जोड़ापोखर: संत जेवियर पब्लिक स्कूल, शालीमार, फुसबंगला जिला धनबाद मैं तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार से हुआ ।प्रथम दिन स्काउट के छात्र-छात्राओं को ट्रैकिंग में ले जाया गया जहां पर नेचर कलेक्शन एवं विभिन्न तरह के गेम एडवेंचर करवाया गया।
दूसरे दिन छात्र छात्राओं को योग मार्च पास्ट परेड स्केटिंग के अलावा नाटक का प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिन कार्यक्रम के समापन के अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पुनीत शाह ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में जोड़ा पोखर थाना के सब इंस्पेक्टर श्री राजू हेंब्रम रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के सचिव पप्पू पंडित मौजूद रहे।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्ति पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गतिविधि से छात्र एवं छात्रों में राष्ट्रीयता का भाव उत्पन्न होता है साथ ही आत्म स्वालंबी बनने की और वह प्रेरित ही होता है सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण को पूर्ण करने में मुख्य प्रशिक्षक रिककी कुमार साव, मुख्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार गाइड शिक्षिका शीतल कुमारी, पिंकी कुमारी एवं विद्यालय की ओर से विवेक सर के महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं में छह ग्रुप में रोज ग्रुप लिली ग्रुप सनफ्लावर ग्रुप छात्रों का हॉर्स ग्रुप टाइगर ग्रुप और लाइन ग्रुप अव्वल रहा। फास्टेड में प्रथम दिव्या भारती नेचर कलेक्शन में निधि राज रंगोली में लिली ग्रुप लोगों में उमंग कुमार के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *