बिहार हिंसा में अपनी गलती छिपाने को सीएम लगा रहे भाजपा पर अनर्गल आरोप

बिदुपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार में हिंसा को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम और नालंदा कांड में अपनी गलती छिपाने के लिए भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। बिदुपुर के बिसनपुर राजखंड में आयोजित एक अष्टयाम यज्ञ में शामिल होने पहुंचे चिराग पासवान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि अपने खुफिया तंत्र से इस तरह की घटनाओं की पहले जानकारी रखे और पर्याप्त प्रशासनिक मुस्तैदी के साथ इस तरह की घटना होने से रोके।
चिराग ने कहा कि सीएम और बिहार सरकार अपनी इस जिम्मेदारी से चूक गए हैं। इसलिए अपनी गलती छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप मढ़ रहे हैं। चिराग ने मीडिया कर्मियों के सवाल पर कहा कि 2024 में बिहार में एनडीए के स्वरूप क्या होगा, यह समय परिस्थिति पर स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं है।
वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इस मौके पर चिराग ने कहा कि हम दल के संगठन को इस तरह मजबूत करना चाहते हैं कि हमें किसी के साथ जाने की जरूरत नहीं पड़े बल्कि दूसरे लोग हमारे साथ आएं।
राजनीति में गठबंधन से ज्यादा अहम जनसमर्थन
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ 13 करोड़ बिहारियों का विश्वास हासिल करना और उनकी बेहतरी के लिए काम करना है। चिराग ने कहा कि राजनीति में गठबंधन से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण जनसमर्थन मायने रखता है। कोई भी गठबंधन अपने साथ उन्हीं को शामिल करता है, जिनके साथ जनसमर्थन हो।
जाति आधारित गणना के पक्ष में
चिराग ने यह दावा किया कि पूरे प्रदेश की जनता का समर्थन उनके साथ है। हम अपनी तैयारी पूरी मजबूती से रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह जाति आधारित गणना का समर्थन करते हैं। जाति आधारित गणना इसलिए होनी चाहिए कि आज भी केंद्र व राज्य सरकार की कई नीतियां ऐसी हैं, जो जाति के आधार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *