श्याम बने नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण प्रभारी
पटना । बिहार नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त नीरज कुमार सिन्हा के अनुमोदन पर नागरिक सुरक्षा के वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह को बिहटा के नागरिक सुरक्षा संस्थान में चल रहे आपदा मित्रों के सुयोग्य और सुगम प्रशिक्षण हेतु नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है।
महानिदेशालय के अवर सचिव ललित कुमार के हस्ताक्षर से जारी कार्यालय आदेश यह जानकारी दी गई है । इंडियन आर्मी के पूर्व कैप्टन एवं एस डी आर एफ के पूर्व स्पेक्टर कपिल देव प्रसाद यादव को आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत चलने वाले सामुदायिक वॉलिंटियर आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही एस डी आर एफ के पूर्व इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा, नागरिक सुरक्षा के रमन कुमार ,सूरज कुमार सिन्हा एवं संतोष कुमार को प्रशिक्षक के रूप में दायित्व सौंपा गया है ।जबकि एसडीआरएफ के सेवानिवृत्त हवलदार सत्येंद्र कुमार नागरिक सुरक्षा के अजीत कुमार एवं दिनेश कुमार को सहायक प्रशिक्षक बनाया गया है।
नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक संतोष कुमार,सुदामा पासवान ,धनवंती देवी एवम सरिता देवी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए महानिदेशक श्री सिन्हा और अवर सचिव ललित कुमार को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।