सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कैम्प का किया आयोजन

रांची: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा शनिवार को क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पटना अंचल के आंचल प्रमुख धर्मपाल खुराना ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैंक ऋण की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए खुराना ने कहा कि किसी नए उधोग को रिन प्रदान करने से रोजगार का सृजन होता है। साथ ही राष्ट्र के विकास में भी सहायक होता है। ग्राहकों को संबोधित करते हुए रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि ग्राहक और बैंक दोनो एक दूसरे के पूरक हैं तथा ग्राहक सेवा ही हमारे बैंक का आधार है। उन्होंने ग्राहकों से बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने का निवेदन किया। कार्यक्रम में ग्राहकों को 65 करोड़ से अधिक ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शाखा के ग्राहक एवं शाखा प्रमुख के साथ साथ उप क्षेत्रीय प्रमुख प्रशांत देशपांडे, पीयूष मोदी, आलोक कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत प्रसून, सत्यजीत श्रीवास्तव, सोनल कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बैंक के विभिन्न पैरामीटर पे श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु रवि शंकर संगम शाखा, गौरांग कुमार अर्की शाखा, संतोष कुमार साकची, निशि कुमारी लोहरदगा, अंकित श्रीवास्तव सोनारी को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार वर्मा मुख्य प्रबंधक के द्वारा गया मंच का संचालन विजय भूषण सिन्हा वरिष्ठ प्रबंधक के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *