आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. विनय भरत ने जेडीयू का दामन थामा
रांची: झारखंड जेडीयू में दूसरे राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी आजसू छात्र संघ एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विनय भरत ने जेडीयू का दामन थामा है। मंगलवार को प्रदेश जेडीयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने डॉ विनय भरत को जेडीयू की सदस्यता दिलाई एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि डॉ विनय भरत शिक्षाविद् हैं। साथ ही राजनीति में भी काफी अनुभवी हैं।इनके पार्टी में शामिल होने से झारखंड में जेडीयू संगठन को मजबूती मिलेगी।सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ विनय भरत ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति में खासकर युवाओं में व्याप्त हताशा, बेरोजगारी, बेतहाशा निराशा के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व में उन्हें उम्मीद की किरण दिख रही है। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश जदयू के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार, भगवान सिंह, संजय कुमार सिंह और रामजी प्रसाद उपस्थित थे।