गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक

रांची: मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, नगर सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी, बुंडू श्री अजय कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अपर समाहर्त्ता रांची, निदेशक आइटीडीए, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, रांची, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची सहित संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी और सफल संचलान को लेकर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों के लिए मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिये।
जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मंच के दोनों तरफ वाटरप्रूफ पंडाल, मंच पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार एवं पुष्प सज्जा की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची को विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल गोंदा को उपायुक्त ने दिया।
मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती एवं साफ-सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त द्वारा ससमय पूरी तैयारी करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले झांकी और परेड से संबंधित जानकारी भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से ली गयी। उन्होंने बताया कि झांकी के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, रांची हैं। साथ ही उन्होंने परेड में आईआरबी और भारतीय सेना के पलाटून को जोड़ने हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निदेश दिये।

मोहरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने ससमय तैयारी पूरी करने के निदेश पदाधिकारियों को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *