कौन होंगे झारखंड के अगले डीजीपी, इन तीन नामों पर बनी सहमति

रांची : झारखंड के नये डीजीपी के लिए दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई. इसमें मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा शामिल हुए। बैठक में डीजीपी के पैनल के लिए तीन नामों पर सहमति बनी
इनमें 1989 बैच के अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह व 1990 बैच के अनिल पाल्टा शामिल हैं. कुछ दिनों में यूपीएससी इनके नाम का पैनल राज्य सरकार को भेजेगी. इसके बाद इनमें से किसी एक को नया डीजीपी बना सकती है।

वर्तमान में अजय भटनागर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआइ में बतौर संयुक्त निदेशक हैं। अजय कुमार सिंह झारखंड में ही एसीबी के चीफ और झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के एमडी हैं। वहीं अनिल पाल्टा डीजी रेल हैं. राज्य सरकार की ओर से सात नाम भेजे गये थे।

इसमें 1988 बैच के एसएन प्रधान ( डीजी एनडीआरएफ हैं) का नाम सबसे ऊपर था. लेकिन उनके द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ही बने रहने का अनुरोध किये जाने के बाद डीजीपी की दौड़ से वह बाहर हो गये। इनके अलावा ट्रेनिंग डीजी अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के एडीजी जैप प्रशांत सिंह और एडीजी वायरलेस आरके मल्लिक का नाम भी राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी सूची में शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *