भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में राजद का चेहरा बने हैं रोहित राज यादव
पटना :राजद के समर्पित सिपाही है रोहित राज यादव अपनी फिल्मों में भी दिखाते हैं सामाजिक न्याय की अवधारणा लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को मानते हैं अपना आदर्श तेजस्वी तेजप्रताप और मीसा भारती के प्रचार प्रसार के लिए वर्षो से निस्वार्थ रूप से करते हैं काम।दर्जनभर से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में बतौर नायक नजर आ चुके पटना से सटे बेला निवासी अभिनेता रोहित राज यादव भीड़ से अलग है वे लगातार तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष है।रोहित राज यादव राजद के सशक्त सिपाही है। कहते हैं फिल्मों के माध्यम से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय करना को दिखाने का प्रयास करते हैं रोहित कहते हैं कि पूरे देश में लालू प्रसाद यादव जैसा गरीबों का कोई मसीहा नहीं आज बिहार में और पूर्वोत्तर भारत में जो दबे कुचले लोग सामाजिक रुप से आगे बढ़े हैं वह लालू प्रसाद यादव की ही देन है। इश्क बड़ा बेदर्दी और प्यार होता है दीवाना सनम जैसी फिल्मों में बतौर नायक नजर आने वाले रोहित फ्री में भी राजद विचारधारा वाले कलाकारों को एकजुट करने में लगे रहते हैं जहां किसी कलाकार को कोई परेशानी होती है उसके मदद के लिए आगे आते हैं।अपने फिल्मी कैरियर को लेकर रोहित काफी उत्साहित और इसी महीने एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर लंदन जा रहे हैं कहते हैं कि आज बिहार के बाहर जो बिहारी जाते हैं उनकी पहचान लालू प्रसाद यादव के चलते है बिहार के बारे में विदेशों में भी जो लोग हैं सबसे ज्यादा लालू प्रसाद यादव के बारे में सवाल करते हैं इसके पीछे कारण है एक दबा कुचला वंचित समाज का लड़का लोगों के अपार जनसमर्थन से जननायक बना आज बिहार की जनता इस बात से सहमत हैं की कोई दूसरा लालू प्रसाद यादव नहीं हो सकता तेजस्वी प्रसाद यादव में भी ढेर सारी संभावनाएं है।