सत्तापक्ष के मंत्री और विधायकों के साथ सीएम ने की बैठक,कल की स्थिति पर बनी रणनीति

रांची: खनन लीज पट्टा मामले में ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी करने के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। ईडी ने मुख्यमंत्री को गुरुवार 3 नवंबर को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। कल की क्या होगी रणनीति इसको लेकर कांके स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सत्तापक्ष के मंत्री और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक की। इसमें वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। अंदर खाने से खबरों के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं जायेगे। ऐसा माना जा रहा है की पूछताछ के बाद शायद सीएम की गिरफ्तारी हो सकती है। वैसे यह भी खबर आ रही की कानून विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही सीएम ईडी कार्यालय जायेंगे। वैसे इसपर आधिकारिक सूचना अबतक नहीं मिली है।
वहीं झामुमो का ईडी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन भी होने की संभावना है। राज्य के सभी झामुमो कार्यकर्ताओं को गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होने का फरमान जारी किया गया है। उधर ईडी कार्यालय में सुरक्षा को लेकर ईडी के अधिकारियों ने डीजीपी कार्यालय को पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *