ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आजीविका दीदी कैफे का किया उद्घाटन

बरहरवा: प्रखंड के मुख्यालय में सोमवार को पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बरहरवा प्रखण्ड कार्यालय सभागर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम से पूर्व मंत्री आलम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद आजीविका दीदी कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया। वही साथ ही मौके पर मौजूद दीदीओं को कैफे के माध्यम से बेहतर सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया। जहां साथ ही कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत दो लाभुक सोमिया टुडू एवं मरांगमय हांदसा को किराना दुकान हेतु 20 हजार का चेक दिया गया। वहीं कृषि यंत्रीकरण के तहत दो लाभ सुनीता मरांडी को राईस मिल एवं हीरा मुनि मरांडी को ट्रेक्टर दिया गया। जहां सामुदायिक निवेश निधि के तहत शेफाली देवी दीपाली बागती को एक करोड़ 41 लाख 25 हजार रुपया का चेक प्रदान किया गया। जहां भीआर एफ राशि के तहत पार्वती राय और मिताली दे को 10 लख रुपए का चेक प्रदान किया गया। वही रूबेदा खातुन और कयेमा खातुन के बीच सोना पावडर का वितरण किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर निचले पायदान पर खड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, ताकि हम उन्हें और उनके परिवार को पूरी तरह सशक्त बना सके। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दौरान समूह के माध्यम से जो भी महिलाएं उत्पाद कर रही है, उन्हें बाजार तक पहुंचने को लेकर प्रयास किया जा रहा है, प्रत्येक पंचायत में दीदी कैफे खोलने, प्रत्येक पंचायत में महिलाओं को सिलाई कटाई का ट्रेनिंग के साथ-साथ मशीन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार निचले पायदान पर खड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर विभिन्न योजनाएं चल रही है और उक्त योजनाओं को और भी धारदार बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। जहां मौके पर मुख्य रूप से बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू , मुफ्फेकर हुसैन, नसिरूद्दीन नासिर, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी आनंद, प्रखंड उपाध्यक्ष अनंत लाल भगत, मिठुन मंडल, नेहाल, सहित बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार दलबल के साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *