अवैध खनन करने के दौरान एक नाबालिग की हुई मौत

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के तुबेद नदी में अवैध कोयला उत्खनन करने के दौरान एक नाबालिक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पतरातू गांव निवासी नाबालिग सोनू खान उम्र 14 वर्ष पिता सिधन खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू खान कुछ लोगों के साथ मोटरसाइकिल से तुबेद नदी में अवैध कोयला उत्खनन कर रहा था। इसी दौरान कोयला का कुछ अंश उसके ऊपर गिर गया और उसके नीचे दब गया। कुछ लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और उसे सदर अस्पताल लातेहार में लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद स्वजनों ने अस्पताल में इनकी इंट्री नहीं कराई और ना ही इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
जानकारों की मानें तो अवैध कोयला खनन रैकेट में बड़े गिरोह काम कर रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी है।लेकिन पैसे की चमक के आगे गलत काम भी छुपा लिया जाता है।

गांव में छाया मातम :
तुबेद नदी में अवैध कोयला उत्खनन करने के दौरान नाबालिक की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। गांव के ग्रामीणों ने कहा कि नाबालिक के मौत के बाद अवैध उत्खनन बंद हो गया है।

रोजाना मोटरसाइकिल व साइकिल से होता था कोयला की ढुलाई : तुबेद गांव में अवैध कोयला उत्खनन में रोजाना मोटरसाइकिल एवं साइकिल सवार पहुंचकर कोयला का उत्खनन कर चोरी छिपे लाते थे। कोयला उत्खनन के दौरान मलबे में दबने से नाबालिक की मौत के बाद गांव के लोग मीडिया के सामने कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन गांव में अवैध उत्खनन रोकने को लेकर पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *