सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को उपलब्ध कराई गई मुआवजा राशि
रामगढ़ – बुधवार दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातु क्षेत्र के हेहल में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु होने के उपरांत उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के माध्यम से मृतकों के आश्रितों को अविलंब रूप से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देश के आलोक में तीव्र गति से कार्य करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत शनिवार को अंचल अधिकारी पतरातू श्री शिव शंकर पांडे के द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत हेहल क्षेत्र की मृतक अलीमुन निशा एवं मृतक तारिक जमील के आश्रित/हकदार मुस्तकीम अंसारी को कुल 2 लाख रुपए की मुआवजा राशि के भुगतान से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा गया वही उनके द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत पालू क्षेत्र के रोचाप गांव कि मृतक साजदा खातून एवं मृतक सनाउल अंसारी के आश्रित/हकदार मोहम्मद साबिर अंसारी को कुल 2 लाख की राशि के भुगतान से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि बुधवार को पतरातू प्रखंड के हेहल क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों के जान गवाने से संबंधित दुखद सूचना सामने आने के उपरांत अधिकारियों को अविलंब रूप से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत अब तक 6 में से कुल 4 आश्रितों/ हकदारों को मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है वहीं शेष 2 मृतकों के आश्रितों को भी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर जल्द मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा।