मारवाड़ी समाज ने डीजी हेमंत लोहिया की निर्मम हत्या की घोर निंदा की
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में जेल महानिदेशक डीजी के पद पर कार्यरत देश के सपूत हेमंत कुमार लोहिया की नृशंस हत्या की घोर निंदा की है। तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के सपूत हेमंत लोहिया ने अपने कर्तव्य निर्वाहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने हेमंत लोहिया की निर्मम हत्या की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि स्व. हेमंत लोहिया गुवाहाटी (असम) के निवासी थे। तथा एक जांबाज पुलिस अफसर थे। उन्होंने पूरा जीवन जम्मू- कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में आतंकवादियों के विरुद्ध काफी निर्णायक कार्रवाई की तथा उन्होंने श्रीनगर के वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने आतंकवाद नियंत्रण के लिए साहसिक अभियान चलाया था। वे डीआईजी एवं आईजी बीएसएफ के महत्वपूर्ण पद पर रहे तथा पिछले वर्ष ही वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस जम्मू-कश्मीर लौटे थे। वे हमेशा आतंकवादियों के साये मे रहे पर कभी अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया, उन्होंने पूरा जीवन जो भारत मां की सेवा की उसे पूरा भारत वर्ष याद रखेगा।उनके निधन से पूरा देश मर्माहत है। तथा उनके असामयिक निधन से पूरे राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। हेमंत लोहिया का रांची से भी गहरा लगाव रहा है। वे रांची के मधु टिबडे़वाल के ममेरे भाई थे। तथा वे कई बार रांची भी आ चुके हैं।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों ने-रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष- सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री- ललित कुमार पोद्दार, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष- अशोक नारसरिया, सचिव- कौशल राजगढ़िया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष- नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री- मनोज चौधरी, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल, विनोद कुमार जैन, रतन मोर, पवन पोद्दार, कमल कुमार केडिया, अनिल अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, निर्मल बुधिया, मंजीत जाजोदिया, कमल खेतावत, प्रेम मित्तल, किशोर मंत्री, अरुण बुधिया,अजय डीडवानिया, नरेश बंका, विजय खोवाल, कमल जैन, सुनील केडिया, सुनील पोद्दार, रमाशंकर बगड़िया, विनोद टिबड़ेवाल, राजकुमार मित्तल, आनंद जालान, रवि शंकर शर्मा, राजेश भरतिया, मनोज बजाज, सुरेश पोद्दार, राम बांगड़, अजय खेतान, मनोज रूईया, सुरेश चौधरी, मनोज ढांढनिया, अशोक लाठ, नारायण विजयवर्गीय, मनीष लोधा, किशन पोद्दार, मनीष टांटिया, पवन कनोई, सुरेश जैन, भरत बगड़िया, प्रमोद सारस्वत, जितेश अग्रवाल, शिव शंकर साबू, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, रोहित पोद्दार, अशोक पुरोहित, संजय सर्राफ, अमित शर्मा, रमन बोड़ा, अजय बजाज, अमर अग्रवाल, ललित पोद्दार, दीपेश कुमार, अभिषेक चौधरी, विकास अग्रवाल आदि शामिल है।