परिणाम आया असरदार तो एसपी के हाथों सम्मानित हुए SDPO और थानेदार

गढ़वा: हम आप हों या कोई पदधारी व्यक्ति अगर किसी को सम्मान मिलता है या किसी कार्य को ले कर पुरस्कृत होता है तो जहां एक तरफ कार्य करने की शक्ति दुगुनी हो जाती है वहीं दूसरी ओर मन प्रफ्फुलित हो उठता है,कुछ ऐसा ही देखने को मिला आज गढ़वा में जब जिले के पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारियों को सम्मानित किया गया,किस कार्य को ले कर वो सम्मानित हुए आइये आपको इस ख़ास ख़बर के जरिये बताते हैं।

अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन:- कई प्रयोजन को ले कर हुआ अपराध गोष्ठी का आयोजन”, अपने पदस्थापना के वक्त से ही गढ़वा में अमन चैन स्थापित करने के साथ साथ शहर में अपराध और सुदूर क्षेत्र में नक्सलवाद पर काफ़ी हद तक काबू पाने वाले एसपी अंजनी कुमार झा द्वारा आज पुलिस केंद्र स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया,सर्वप्रथम पंचायत आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई एवं उनके कार्य की सराहना की गयी,बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं को ले कर समीक्षा भी की गई एवं निर्देश दिए गए।

सोशल मीडिया रखें विशेष ध्यान:- असामाजिक तत्व पैदा ना कर पावें कोई व्यवधान,इसलिए सोशल मीडिया पर रखें विशेष ध्यान”,वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया,व्हाट्सएप,टि्वटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया,ताकि धार्मिक उन्माद अथवा विधि व्यवस्था को भंग किए जाने के उद्देश्य से पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जा सके।

जेल से निकले अपराधियों पर रखें पैनी नज़र:- विगत कुछ माह में जेल से बाहर निकले संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों, गृहभेदन सहित अन्य संपत्तिमूलक कांडों में जेल से छूटे अभियुक्तों के वर्तमान गतिविधि का सत्यापन करने एवं संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित करने,सीoसीoएo लगाने सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

इसलिए चलाइये विशेष अभियान:- ट्रैफ़िक व्यवस्था पाए मुक़ाम,इसलिए चलाइये विशेष अभियान”,एसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने हेतु विशेष अभियान चलाएं ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके,साथ ही सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु/घायल होने से संबंधित दर्ज कांडों में सभी आवश्यक कागजातों के साथ माननीय न्यायालय में ससमय अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें,ताकि पीड़ित/ पीड़ित के परिजन को ससमय कानूनी प्रावधानों के अनुसार मुवावजा मिल सके।

अवैध खनन पर हो त्वरित कार्रवाई:- अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्काल क्षेत्र के अंचलाधिकारी को सूचित करते हुए Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage) Rules 2017 के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे,किसी भी परिस्थिति में किसी भी थाना क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

नक्सल गतिविधि पर हो पूर्ण नियंत्रण:- एसपी द्वारा सभी नक्सल प्रभावित थाना के थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी आसूचना संकलन करते हुए लगातार अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया ताकि नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके ।

तेज़ी से पूरे हों लंबित मामलों के अनुसंधान:- सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाएंगे एवं विशेष रूप से 3 वर्ष से अधिक लंबित कांडों का निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे।

इन मामलों का हो त्वरित निष्पादन:- न्यायालय से निर्गत वारंट/कुर्की, सूचनाधिकार से संबंधित मामले,चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं पी जी पोर्टल से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

ज़्यादा करें भूमि विवादों का निपटारा:- थाना दिवस के अवसर पर अंचल के पदाधिकारी के साथ मिलकर भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करें।

तो सम्मानित हुए SDPO और थानेदार:- काम हुआ असरदार,तो सम्मानित हुए थानेदार”,माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/ पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस दौरान रंका अनुमंडल में सक्रिय क्रियावादी भानु सिंह खरवार को उसके महिला सहयोगी के साथ एके-47 एवं अन्य हथियार तथा कारतूस के साथ गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक,पु नि रामजी महतो, पु अ नि वीरेंद्र हांसदा,थाना प्रभारी,चिनिया ; पु अ नि शिव लाल गुप्ता,थाना प्रभारी रमकंडा, पु अ नि रामेश्वर उपाध्याय,थाना प्रभारी रंका,पु अ नि नीतीश कुमार,रंका थाना,हवलदार अवधेश कुमार सिंह,हवलदार अरुण कुमार,हवलदार चंद्रशेखर प्रसाद, हवलदार नारायण प्रसाद, आरक्षी 705 किनोद साहू,आरक्षी 747 कुंज बिहारी लाल,आरक्षी 1306 धीरज कुमार दुबे, आरक्षी 1084 भूपेंद्र कुमार मिश्रा,आरक्षी 987 धर्मेंद्र यादव, आरक्षी 1348 अमरिका महतो,आरक्षी 1417 हृदयानंद यादव,आरक्षी 65 रामाकांत शर्मा, आरक्षी 218 अशोक राम,आरक्षी 230 अभिमन्यु कुमार सिंह, आरक्षी 890 अखिलेश्वर राम,आरक्षी 749 धर्मेंद्र कुमार सिंह,चालक आरक्षी 935 मोo इमरान खान,चालक आरक्षी 924 मोo परवेज,आरक्षी 331 श्याम बिहारी यादव एवम आरक्षी 07 नरेश माझी को सम्मानित किया गया,अपराध गोष्टी के पश्चात पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके समाधान का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *