आभूषण व्यवसायी की हत्या के खिलाफ दुकानदारों का धरना

*अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग

गणादेश ब्यूरो
रांची: राजधानी रांची के बंगला स्कूल के बगल में बीते मंगलवार को आभूषण व्यवसाई राजेश पॉल की हत्या के विरोध में बुधवार को स्थानीय आभूषण दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ अक्रोश व्यक्त किया। दुकानदारों के समर्थन में स्थानीय विधायक सीपी सिंह धरना स्थल पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
मौके पर सीपी सिंह ने कहा कि जब से राज्य में झामुमो,कांग्रेस,राजद गठबंधन की सरकार बनी है। अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. रोजाना हत्या,लूट की घटना हो रही है.राज्य सरकार इसपर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.धरना पर बैठे दुकानदारों ने कहा कि हत्या की घटना के 16 घंटे बाद भी अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह गंभीर विषय है। दुकानदारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. दुकानदार प्रेम मित्तल,अशोक कुमार,बिनोद सोनी, अजय कुमार ने कहा कि राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश के व्यवसाई सुरक्षित नहीं हैं। दिन दहाड़े दुकानदार की हत्या हो जाती है। पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में रहती है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया गया है। इसके बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। जबतक जेवर व्यवसाई के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *