ऑटो पलटने से सात छात्राएं घायल
खूंटी: ऑटो पलटने से सात छात्राएं घायल हो गई. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना बिरहु में घटी. जानकारी के अनुसार शहर के लोयला स्कुल से शुक्रवार को छात्रा ऑटो पर सवार होकर कर्रा जा रही थी. बिरहू मोड़ के पास ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई. ऑटो पर सात छात्राएं थी. सभी घायल छात्राओ का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

