वर्षा कुमारी 89.40% अंक लाकर स्कूल टापर बनीं
पिस्का नगड़ी: नगड़ी के सरकारी +2 उच्च विद्यालय के मैट्रिक का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष इस विद्यालय से 270 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी से 199, द्वितीय श्रेणी से 70 और तृतीय श्रेणी से 01 विद्यार्थी सफल हुए। वर्षा कुमारी 89.40% अंक लाकर स्कूल टापर रही, अखिलेश कुमार 87.20 %, दीपिका कुमारी 85.40%, मोहित कुमार 83.29%, रोजी परवीन 81.80%, सादया परवीन 82.20, सुभाष केरकेट्टा 80.40%, नरगिस परवीन 79.80%,रीमा खलखो 78.80%, निलोफर शाहजादी 78.80% अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील नंद ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दूसरी ओर प्रखंड के इंडियन पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।इस विद्यालय से 36 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। स्नेहा कुमारी 433 अंक लाकर स्कूल टापर रही, मुस्कान कुमारी 424 अंक, आतिया रहमान 413 अंक, नवीन केशरी 412 अंक प्राप्त किया। बाकी सभी विद्यार्थी 60% से उपर अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया। स्कूल के निदेशक दिलीप केशरी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।