मॉनसून सत्रः सदन के बाद बीजेपी विधायकों से स्पीकर को टोका, निलंबन वापस करने की मांग की, स्पीकर ने चारों विधायकों का निलंबन लिया वापस

सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने गौ तस्करी के खिलाफ किया प्रदर्शन

रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के पांचवें दिन बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर गौ तस्करी और हत्या के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। विधायकों ने कहा कि सरकार के संरक्षण में गौ हत्या और गाय की तस्करी हो रही है. इसका चेन सिमडेगा से पाकुड़ साहेबगंज तक बना हुआ है। सरकार में शामिल नेताओं और अफसरों तक इस अवैध व्यापार का पैसा जाता है। पूरे राज्य में विधि व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस प्रशासन के संरक्षण में राज्य में बालू, कोयला और पत्थर की अवैध तस्करी हो रही है.भाजपा विधायकों ने दरोगा संध्या तोपनो की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की इसके बाद बीजेपी विधायकों ने स्पीकर रवींद्र नाथ महतो को सदन के अंदर जाने से पहले टोका और निलंबित चारों विधायकों के निलंबन वापस लेने की मांग की। स्पीकर ने कहा कि सदन के अंदर निलंबन वापस लेने का फैसला लेंगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने बीजेपी के चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया. बताते चलें कि संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम में बीजेपी के चारों विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की थी. इस पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि सहमति और असहमति संसदीय परंपरा का अलंकार है. चारों एमएलए को निलंबित किया जाना पीड़ादायक है, लेकिन संवैधानिक परंपरा की रक्षा के लिए ऐसे कठोर कदम उठाना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *