अधूरा अयोध्या मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है,चुनाव में150 सीटों पर सिमट जाएगी भाजपा : राजेश कच्छप

रांची: कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि अयोध्या में जिसने भी गलत किया,वह चुनाव हारा है। रामलाला मंदिर का ताला कांग्रेस ने खुलवाया था। कांग्रेस 384 सीट से सिमट कर150 पर आ गई। हिंदू धर्म के बड़े नेता के रूप अपने आप को कहने वाले पीएम मोदी ने अयोध्या में अधूरा रामलला मंदिर का उद्घाटन किया है। इसका परिणाम भाजपा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। अबकी बार चार सौ के पार कहने वाली भाजपा इस लोकसभा चुनाव में150 पर न सिमट कर रह जाए। ऐसे न हो मोदी जी सपना टूट जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू धर्म का ठिकेदार बन रही है। जगत गुरु शंकराचार्य का अपमान करती है। अब तो आरएसएस के नेताओं का भी इग्नोर कर रही है। भाजपा के कई नेता को तो गायत्री मंत्र भी नहीं आता है। ये लोग क्या हिंदू धर्म के रखवाले बनेंगे। कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है और अभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकाने पर ईडी का तड़का लग गया। अब वे नामांकन की तैयारी करे या ईडी के जवाब की तैयारी करे। अंबा प्रसाद हजारीबाग से कांग्रेस की मजबूत उम्मीदवार थी। विधायक ने कहा मैं ईडी को गलत नहीं मानता हूं। ईडी को अपना काम निष्पक्ष ढंग से काम करना चाहिए। सिर्फ इंडिया गठबंधन के नेताओं के ठिकाने पर ही रेड क्यों करती है। जबकि भाजपा के कई कालेधन वाले नेताओं के घर पर भी छापेमारी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू धर्म का ढोंग करते हैं। नियम इसका पालन नहीं करती है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी ट्वीट किया है।
वहीं सीएए पर कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दिमाग में क्या है।लेकिन मैं इतना जानता हूं कि हम भारत के लोग भारत को प्रभुत्व और संपन्न राष्ट्र प्रस्तावना का शुरुवात में कर रहा हूं उसमे 52 शब्दों में पूरा देश चलता है। मैं उस संविधान पर विश्वास करता हूं। बाबा साहेब का जो तोहफा और मेहनत है उसपर मैं विश्वास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *